ग्वालियर। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस 10 दिन के अंदर दूसरी बार पत्थरबाजी का शिकार हो गई। रविवार को ग्वालियर स्टेशन गुजरने के बाद बिरला नगर से रायरू के बीच ट्रेन पर जोरदार पथराव हुआ। इससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस पथराव के कारण सी-5 कोच की खिड़की का कांच टूट गया। पथराव की सूचना पर आरपीएफ का अमला सक्रिय हुआ, लेकिन पत्थरबाज हाथ नहीं आ सके। बता दें कि इससे पहले गत 12 जून को भी दतिया के नजदीक सोनागिर स्टेशन और ग्वालियर स्टेशन के पहले एजी पुल के आउटर पर शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। इससे अब रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यात्रियों के बीच दहशत फैल गई
रविवार को रानी कमलापति से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस 23 मिनट की देरी से रात 8:03 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंची। यहां से ट्रेन रवाना होकर जैसे ही बिरला नगर और रायरू स्टेशन के बीच थी, तभी ट्रेन पर पथराव हो गया। इसी दौरान सी-5 कोच की खिड़की का कांच भी पत्थर से टूट गया। अचानक ट्रेन पर पथराव होने से यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।
यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ की ग्वालियर पोस्ट से भी जवान बिरला नगर से रायरू के बीच गश्त करने पहुंचे, लेकिन कोई नहीं मिला। आरपीएफ निरीक्षक मनोज शर्मा के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर लगने की सूचना मिली थी। कई बार पत्थर उचटकर भी लग जाता है। हमने मामले की जांच शुरू कराई है और ट्रैक पर गश्त भी बढ़ा दी है।