दुर्ग : भिलाई में देर रात दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त को लूट लिया। बदमाशों ने नकाब पहनकर उसका रास्ता रोका और फिर मारपीट कर सोने की अंगूठी, मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद सारी वारदात का खुलासा हुआ।
थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि, गुरुवार देर रात जवाहर नगर निवासी दीपक देशलहरे बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान चन्द्रा मौर्या टॉकिज अंडर ब्रिज के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने दीपक से मारपीट की और गहने व अन्य सामान लूटकर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद दीपक किसी तरह से थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी।
पुलिस ने हुलिए के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन उनका पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद आरोपी रवि पल्ले का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे पकड़ा तो पूछताछ में उसने अपने साथी शुकदीप सिंह के साथ मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी हैं।