सीहोर : एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के होली में मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम संघर्ष के लिए तैयार हैं. भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है.
सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मिश्रा ने कहा, ‘ओवैशी शायद ये भूल गए कि वह भारत मे रह रहे हैं. ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे. जहां तक संघर्ष की बात है तो संघर्ष के लिए तैयार हैं. यहां सनातनी शेर बनकर जीता है. भारत मे जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है.’
जानिए… ओवैसी ने क्या कहा था?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को ढकने और मुस्लिमों को घर में रहने की अपील पर केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था.
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं, तो आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, या फिर घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे. हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं. एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है. वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?’
यूपी के संभल सहित कई शहरों में ढकी गईं मस्जिदें
होली और रमजान पर जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते उत्तर प्रदेश के संभल, अयोध्या समेत कई जगहों पर मस्जिदों को ढक दिया गया था. इसके अलावा संभल में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें वह कह रहे थे कि अगर मुस्लिम नहीं चाहते कि होली के दौरान उन्हें कोई रंग लगाए, तो उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. इस बयान पर अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई थी.