अजब-गजब: लंदन का हार्ट स्पेशलिस्ट बन करता रहा सर्जरी, ढाई माह में 7 मरीजों की मौत; दमोह से दिल्ली तक हड़कंप 

Featured Latest मध्यप्रदेश

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति ने लंदन के मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) ‘डॉ एन जॉन कैम बन ढाई महीने में 15 लोगों की हार्ट सर्जरी की। इनमें से 7 की मौत हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने 2 मौतों की पुष्टि की है। मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जांच के लिए कमेटी गठित की है, जो 7 से 9 अप्रैल तक दमोह पहुंचकर जिम्मेदारों के बयान दर्ज करेगी।

जबलपुर नाका निवासी दीपक तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र सौंपा है। बताया कि नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नाम के व्यक्ति ने लंदन के डॉ एन जॉन कैम’ के नाम का उपयोग कर मिशनरी अस्पताल में हृदयरोग मरीजों की सर्जरी की है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से वह फरार है।

आयुष्मान योजना से सरकारी धन बंदरबांट 

शिकायतकर्ता दीपक तिवारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप भी लगाया है। बताया कि अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर और मरीजों की मिलीभगत से फर्जी क्लेम सेटेलमेंट कराए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन ने झुठलाए आंकड़े

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी मामले की पुष्टि की है। बताया कि मामले की जांच चल रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रबंधक पुष्पा खरे ने गलत आंकड़े पेश किए जाने का दावा किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *