महासमुंद : महासमुंद पहुंचे भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राज्य में लगातार हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून की ज़रूरत है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है और बहुत जल्द विधानसभा में इस कानून को पेश किया जाएगा।
मिश्रा ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों और मजहबों का सम्मान करती है, लेकिन प्रलोभन, धमकी या बहकावे से किए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा सरकार और नेता हमेशा खड़े रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में गरीब, दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों के धर्मांतरण को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है। कुछ तत्व कथित तौर पर इन वर्गों को लालच, सुविधा या डर दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं। मौजूदा समय में इस मुद्दे पर ठोस कानूनी प्रावधानों की कमी बताई जाती है। विधायक पुरंदर मिश्रा के अनुसार, प्रस्तावित कानून के लागू होने के बाद ऐसे धर्मांतरण पर रोक लगेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।