यूक्रेन से लौटे छात्रों ने चिकित्सा संस्थानों में एडमिशन दिलाए जाने की मांग की

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० छात्रों ने कहा, यूक्रेन में युद्ध के हालात की वजह से नहीं हो सकी मेडिकल की पढ़ाई

रायपुर| रायपुर में रविवार को यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स ने अपनी आवाज उठाई। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर यह सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स जमा हुए। सभी को अपने करियर की चिंता है। अधर में लटकी पढ़ाई अब आगे कैसे बढ़े इसी सवाल के साथ इन सभी ने विरोध प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़े :

सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर रायपुर पुलिस ने जारी किया दिलचस्प विडियो

 

 

पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारी पढ़ाई आगे बढ़ सके। यूक्रेन में युद्ध के हालात की वजह से मेडिकल की पढ़ाई आगे नहीं हो सकी। इसलिए अब यह सभी छत्तीसगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में एडमिशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल यूक्रेन में भारत से भी सस्ती दरों पर मेडिकल की पढ़ाई हो जाती है। अच्छी सुविधा होने की वजह से दुनिया भर के स्टूडेंट यूक्रेन जाते हैं। रायपुर , छत्तीसगढ़ से भी बहुत से स्टूडेंट गए हुए थे। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यह स्टूडेंट वापस लौट आए , इनकी पढ़ाई बीच में ही रुक गई।

 

यह भी पढ़े :

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत बरसाए गए फूल

 

 

छात्रों को उम्मीद थी कि कुछ वक्त बाद जब युद्ध थमेगा तो यह वापस लौट पाएंगे। मगर अब तक रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है । माहौल शांत होता नहीं दिख रहा है। इसलिए इन छात्रों ने अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से प्रदेश में ही एडमिशन दिए जाने की मांग की है। रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा। फिलहाल इन्हें किसी तरह का कोई सकारात्मक आश्वासन प्रशासन या सरकार की ओर से नहीं मिला है। स्टूडेंट और पेरेंट्स ने कहा कि आगे भी हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *