मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस के चालान काटकर दी सख्त चेतावनी  

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार शहर के गार्डन चौक के पास एक वाहन चालक को सफेद रंग की जेडएम्आर  मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टंटबाजी करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की गई। आरोपी वाहन चालक द्वारा वाहन में एक अन्य व्यक्ति को पीछे बिठाकर अपना हाथ हैंडल से छोड़कर बहुत ही खतरनाक ढंग से वाहन चलाया जा रहा था। यह स्टंट स्वयं उसके लिए तथा आने जाने वाले अन्य लोगों के लिए भी बहुत घातक सिद्ध हो सकता था।

बलौदाबाजार सिटी सर्विलांस सिस्टम की सहायता से तत्काल इस वाहन चालक तिलक सारथी पिता श्याम कुमार सारथी उम्र 24 साल निवासी नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार निवासी को यातायात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 184 एम्वी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ₹2000 का चालान काटा गया है।

पुलिस ने भविष्य में इस प्रकार कोई भी स्टंट करते हुए पकडे जाने पर मोटरसाइकिल जप्त कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु वाहन चालक को सख्त हिदायत दिया गया। कार्यवाही के बाद वाहन चालक तिलक सार थी द्वारा उक्त स्टंट के लिए माफी मांगते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन कर, नियमों का सम्मान करना स्वीकार किया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *