०० प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न प्रतिभागी एवं डान्स ग्रूप ने अपने अपने प्रतिभा का दिया परिचय
०० प्रतियोगिता का पहला इनाम 10,001 मंत्री डा शिव डहरिया के सौजन्य से स्वरगनी डान्स ग्रूप रतनपुर ने जीता
रायपुर| विधानसभा से लगे ग्राम सेमरिया में बुधवार को डी जे डान्स प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कामिटी आरंग अध्यक्ष, मयंक तिवारी युवा कांग्रेस चंद्रखूरी अध्यक्ष, नंदू लाल साहू पूर्व सरपंच एवं उपसरपंच सेमरिया एवं ग्र पं सेमरिया के पंचगण उपास्थित रहे।
डान्स प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न प्रतिभागी एवं डान्स ग्रूप ने अपने अपने प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान गंगा गणेशोत्सव समिति द्वारा किया गया जिसमें गोकुल कुमार साहू (युवा कांग्रेस महासचिव चंद्रखूरी) ने बतौर अध्यक्ष के रूप में अपने समिति के सदस्य विजय साहू, सेवंत साहू, देवा साहू, योगेश साहू, मनीष मानिकपुरी, तरुण साहू, मोंटू यादव, मोनेश साहू, अमान सिन्हा, दौलत साहू छनू यादव एवं अन्य सदस्यों की मदद से कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का पहला इनाम 10001 था जो की डा शिव डहरिया के सौजन्य से स्वरगनी डान्स ग्रूप रतनपुर ने जीता।