उन्नत शिक्षा अध्यययन संस्थान बिलासपुर में खेल महोत्सव का आयोजन
रायपुर| आज सुबह से सबकी निगाहें बैडमिंटन कोर्ट में टिकी थी जैसे ही महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू व बीएड प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं देकर खेल प्रारंभ करने का संकेत दिया मैदान में सुन्दरम व मधुरम के नारे से गुज उठा।
विदित हो कि गत 17 जनवरी से उन्नत शिक्षा अध्यययन संस्थान बिलासपुर में खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसके तहत आज प्रातः मधुरम व सत्यम निकेतन के मध्य बैडमिंटन पुरुष वर्ग का युगल मैच खेला गया। सत्यम की ओर से साकेत शर्मा व अमनराज तिग्गा तथा सुन्दरम निकेतन से गौरव विश्वकर्मा व उज्जवल साहू ने मैदान में अपना जौहर दिखाया। दोनो निकेतनों के मध्य कांटे के टक्कर में अंततः सुन्दरम निकेतन ने 2-0 से जीत हासिल कर फायनल के लिए जगह बनाने में सफलता प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन महिला वर्ग का आज फायनल मैच शिवम और सुन्दरम निकेतन के बीच खेला गया। फायनल के प्रथम मैच में सुन्दरम की प्रियंका ने शिवम की नन्दनी को 2-0 से हराया तो दूसरे मैच में सुन्दरम की उपा किरण ने शिवम की गंगोत्री को हराकर खिताब सुन्दरम निकेतन के नाम करने में कामयाबी हासिल की, वहीं बैडमिंटन पुरूष वर्ग के फायनल के प्रथम मैच में सुंदरम के उज्जवल साहू को मधुरम के मनोज यादव से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन फायनल के दूसरे मैच में इसके विपरीत मधुरम के सौरभ सागर को सुंदरम के गौरव विश्वकर्मा ने 2-1 से हराकर फायनल मैच 1-1 से ड्रा किया। अब इस फायनल मैच का निर्णय इन दोनो निकेतनों के बीच युगल मैच में 24 जनवरी को होगा। मैच के निर्णायक अमित तिवारी, महेश शर्मा, सुभाष त्रिपाठी शबाना खान स्वर्णिम शुक्ला महाविद्यालय के आचार्य राजेश गौरहा और खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई|
आज के द्वितीय पहर में टेबल टेनिस का फायनल मैच आयोजित हुआ। जिसमें टेबल टेनिस महिला वर्ग का फायनल मैच सुन्दरम और मधुरम निकेतन के बीच हुआ, सुन्दरम के उषा किरण ने प्रियंका देवी महतो को 2-0 से हराया वहीं सुंदरम की ही प्रियंका सिंह से मधुरम की मनीषा को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग से सुंदरम के खिलाड़ी गौरव विश्वकर्मा व सुधांशु नायक ने मधुरम खिलाड़ी क्रमशः सौरभ सागर और उमेश कौशिक को अलग अलग मैच में 3-0, 3-0 से पछाड़कर फायनल के खिताब में कब्जा किया। टेबल टेनिस में आचार्य राजेश गौरहा व करीम खान को निर्णायक का जिम्मा सौंपा गया था। खेल के दौरान महाविद्यालय के आचार्य डॉ महालक्ष्मी सिंह, डॉ छाया शर्मा,डॉ चन्दना पॉल, डॉ ए. के. पोद्दार, डॉ रजनी यादव, श्रीमती नीला चौधरी, डॉ सलीम जावेद,डॉ. संजय आयदे, डॉ. अजीता मिश्रा, प्रिती तिवारी, राजेश गौरहा, डॉ डी.के.जैन, दुष्यंत चतुर्वेदी,वंदना रोहिल्ला, अभिषेक शर्मा, रश्मि पाण्डेय, डॉ. गीता जायसवाल, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, आशा बनाफर, निधि शर्मा, आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे, उक्त जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।