इस साल 2023 में कुल 4 ग्रहण पड़ने वाले हैं जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण होंगे। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण खग्रास सूर्य ग्रहण होगा, जो कि ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से बहुत ही खास माना जा रहा है। बता दें कि यह सूर्य ग्रहण अगले महीने यानी अप्रैल में लगेगा। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा और कुछ राशियों को इसके शुभ परिणाम मिलेंगे। आइए जानते हैं कब लगने जा रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण और किन राशियों को होगा इस दौरान लाभ
अप्रैल में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार के दिन लगेगा। यह सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा।
सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ असर
वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत शुभ रहेगा। इस दौरान आपके जीवन में नए कार्य करने के लिए अवसर प्राप्त होंगे। मेहनत का पूरा परिणाम प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को बदलाव करने का मौका मिलेगा। पारिवारिक और भौतिक सुखों में भी इजाफा होने के उत्तम योग बन रहे हैं।
मिथुन: मिथुन राशि के लिए पहला सूर्य ग्रहण खुशियों की बौछार लेकर आएगा। इस दौरान आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी इसके साथ ही जल्द आपको गुड न्यूज मिल सकती है।जो लोग कोर्ट-कचहरी के मामलों में लंबे समय से पिस रहें हैं, उन्हें विजय प्राप्त होगी।
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत शुभ रहेगा। इस दौरान आपको अपने रिश्तेदारों की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आय के स्रोत बढ़ेंगे और नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ साथ पारिवारिक और वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। धनु राशि वालों के लिए अच्छा समय रहेगा।