swasthya karmi

आचार संहिता के पहले बहाल हुए निलंबित स्वास्थ्य कर्मी, राज्य शासन ने जारी किए आदेश

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : आचार संहिता लागू होने के पहले हड़ताल के दौरान निलंबित हुए स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल कर दिया गया है। हड़ताल अवधि में एस्मा के दौरान करीब साढ़े चार हजार कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद 13 सितंबर को हड़ताल स्थगित हो गई थी, मगर निलंबन की कार्रवाई वापस लेने शासन कस आदेश जारी नहीं किया गया था। पांच सूत्रीय मांगों के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 21 अगस्त से हड़ताल की थी। स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित होता देखकर शासन की ओर से एस्मा का हवाला देते हुए जिलास्तर पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों सहित अन्य लोगों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई थी।

रायपुर जिले में करीब 180 लोगों को निलंबित किया गया था। कार्रवाई के बाद भी हेल्थ फेडरेशन की हड़ताल जारी रही। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद 13 सितंबर को हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। उनकी मांगों पर विभागीय स्तर पर काम हो रहा था, मगर शासन द्वारा कार्रवाई के शिकार कर्मचारियों को वापस बहाल करने के लिए किसी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ था। इसे लेकर कर्मचारी परेशान होने लगे थे और तीस सितंबर को इस मामले में स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी से मुलाकात हुई, जिसमें उन्हें बहाली आदेश जारी होने का आश्वासन मिला था। इस मामले में राज्य शासन की ओर से आदेश जारी कर भटक रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को राहत प्रदान की गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *