शपथ ग्रहण समारोह : नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ, चंद्रप्रकाश बोले- कवर्धा के विकास के लिए करूंगा कड़ी मेहनत

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खास बात यह थी कि, शपथ ग्रहण में साधु-संतों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पदभार ग्रहण किया। पहले उन्होंने सपत्नीक ऑटो रिक्शा में बैठकर प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की और गौ माता की पूजा करने के बाद ऑटो रिक्शा से ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से शपथ ग्रहण किया।

चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जनप्रिय नेता- डिप्टी सीएम शर्मा 

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने शहर को विकसित कवर्धा बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को जनप्रिय नेता बताया और लोगों की सेवा और शहर के विकास की चिंता करते हुए नगर पालिका कवर्धा में विकास की नई इबारत लिखने की बात कही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *