दुर्ग नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

दुर्ग। नगर पालिक निगम में महापौर और पार्षदों के लिए चुनाव सपन्न हो गया है। आज एक मार्च को इन सभी के पद की शपत के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सासंद विजय बघेल करेंगे। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार सहित 60 निर्वाचित पार्षदों को सुबह 10 बजे शपथ दिलाएंगी।

ये कार्यक्रम दुर्ग नगर निगम परिसर में मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित होगा। इस शपथ समारोह के बाद शरकार शहर की नई टीम तैयार शहर के विकास का कार्य करने के लिए तैयार हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथिगण पूर्व ससंद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, शहर विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक रिकेश सेन, विधायक ईश्वर साहू, पूर्व चेयरमेन छग राज्य हाउसिंग बोर्ड भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक और पूर्व स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *