Taj Divided By Blood : सलीम और अनारकली की खूनी दास्ता, जी 5 ने जारी किया सीरिज का ट्रेलर

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई: जी5 की ओरिजिनल सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ का ट्रेलर मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में लांच हुआ। सीरीज में अनारकली बनीं अदिति राव हैदरी ने इस मौके पर कहा, ‘मैंने हमेशा इतिहास का आनंद लिया है, इसमें हमेशा बेहतरीन कहानियां होती हैं जिनमें से कई हमारी पाठ्यपुस्तकों में नही होती हैं। जब मुझे अनारकली का किरदार निभाने के लिए कहा गया तो मैं जितना एक्साइटेड थी, उतनी ही डर भी लग रहा था। अनारकली एक प्रतिष्ठित किरदार है, उसकी सुंदरता और इनायत को किसी की कल्पना से परे अनोखा और करामाती माना जाता था।’

मुगल-ए-आज़म’ में मधुबाला अनारकली का किरदार निभा चुकी हैं। जब अदिति राव हैदरी से मधुबाला से तुलना होने की बात पर सवाल किया गया तो अदिति राव हैदरी ने कहा, ‘निश्चित रूप से लोग तुलना करेंगे।  इस किरदार को निभाने से पहले मेरे मन में डर था लेकिन सीरीज के निर्देशक रॉन स्कैल्पेलो और लेखक विलियम और साइमन से मुलाकात के बाद मैं थोड़ी सहज हो गई। इस सीरीज में अनारकली के किरदार को काफी अलग तरीके से लिखा गया हैं,  इसलिए यह मुझे एक नई चुनौती लेने जैसा लगा।  अनारकली का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य और जिम्मेदारी की बात रही है और मुझे उम्मीद है कि मैंने इसके साथ अपना सबसे अच्छा दिया है।’

क्या सबसे पहले पैदा होना किसी इंसान को ताज पहनने का हकदार बना देता है या फिर काबिलियत के आधार पर मुगलिया सल्तनत का सुल्तान चुना जाएगा। ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ बादशाह अकबर  और मुगल सिंहासन के लिए उनके बेटों के बीच होने वाली खुनी  लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज  बादशाह अकबर के शासन काल के समय की है जो अपनी भव्य विरासत के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में है, जिससे सिंहासन के लिए उसके बेटों के बीच खूनी युद्ध होता है।

ये है सीरिज के किरदार

ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नसीरुद्दीन शाह बादशाह अकबर, धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती, अदिति राव हैदरी अनारकली, आशिम गुलाटी  सलीम, ताहा शाह बादुशा  मुराद, शुभम कुमार मेहरा दानियाल, संध्या मृदुल  जोधा बाई, जरीना वहाब रानी सलीमा,रानी रुकैया बेगम पद्म दामोदरन और राहुल बोस मिर्जा हकीम के किरदार में नजर आएंगे। अन्य भूमिकाओं में  सुबोध भावे, अयम मेहता, दीपराज राणा, शिवानी टंकसले, पंकज सारस्वत, दिगंबर प्रसाद और जाचरी कॉफिन नजर आएंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *