तालिबान ने बल्ख प्रांत में ISIS के ठिकानों को बनाया निशाना, कई आतंकवादी किए ढेर

Featured Latest अंतरराष्ट्रीय

काबुल : तालिबान ने आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर कई आतंकियों का सफाया किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने शनिवार को कहा कि तालिबान सुरक्षा बलों ने बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में विद्रोहियों के खिलाफ एक बड़ा हमला किया। मुजाहिद ने कहा कि आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ तालिबान सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान शुरू किया है।

ISIS के कई आतंकवादी मारे गए

मुजाहिद के अनुसार, अभियान शुक्रवार देर रात तक चला और इसके परिणामस्वरूप, आईएसआईएस (ISIS) के कई आतंकवादी मारे गए और तालिबान सुरक्षा बल का एक सदस्य घायल हो गया। खामा प्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय सूत्रों ने भी मजार-ए-शरीफ के दश्त शोर इलाके में तालिबान सुरक्षा सैनिकों और विद्रोहियों के बीच झड़प की सूचना दी।

 

आतंकवादी ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नागरिक

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मजार-ए-शरीफ में शुक्रवार रात के ऑपरेशन में मारे गए दाएश के पांच आतंकवादी ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नागरिक थे। बल्ख के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीर ने पझवोक अफगान न्यूज को बताया कि मजार-ए-शरीफ में खुफिया-आधारित अभियानों के तहत आईएसआईएस के तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।

 

अफगानिस्तान में हमले तेज कर रहा ISIS

बल्ख में अधिकारियों ने हाल ही में आठ विद्रोहियों और अपहरणकर्ताओं की हत्या का दावा किया था। हालांकि, मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि पीड़ित निर्दोष थे और एक निर्माण कंपनी के लिए काम करते थे। बता दें कि आईएसआईएस लड़ाकों ने पूरे अफगानिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए हैं, खासकर उत्तरी प्रांतों में।

रूसी और पाकिस्तानी दूतावास पर हो चुके हमले

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) के अनुसार, ISIS आतंकवादी पिछले कुछ महीनों में काबुल में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं, जिनमें रूसी दूतावास, पाकिस्तानी दूतावास और चीनी नागरिकों को ठहराने वाले एक होटल पर हमले शामिल हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *