मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म ‘हीरोपंती’ में देखा गया था, जहां उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। वहीं, अब नवाज को फैमिली कॉमेडी मूवी में देखा जाना है, जिसमें उनके अपोजिट नेहा शर्मा नजर आएंगी। इसी कड़ी में नवाजुद्दीन ने ईद के शुभ अवसर पर अपनी अपकमिंग मूवी ‘जोगीरा सा रा रा रा’ का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में जबरदस्त कॉमेडी है, जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।
‘जोगीरा सा रा रा रा’ का टीजर जारी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा रा’ का टीजर साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट दी। इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म का टीजर जारी करते हुए नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक। आपके लिए ट्विस्ट से भरी एक साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म पेश कर रहा हूं। जोखिम, और जुगाड़।’
जुगाड़ू जोगी की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन ने आगे लिखा, ‘हमारी आने वाली फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा रा’ का आधिकारिक टीजर अभी आउट हो गया है।’ मूवी में एक्टर जुगाड़ू जोगी प्रताप की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, नेहा शर्मा उनकी प्रेमिका डिंपल के किरदार में देखी जाएंगी। ‘जोगीरा सा रा रा रा’ का टीजर जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नवाज के फैंस कमेंट कर फिल्म के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
‘जोगीरा सा रा रा रा’ की रिलीज डेट
एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड के दिग्गज वापस आ गए हैं।’ दूसरे ने लिखा है, ‘नवाज भाई की लाजवाब एक्टिंग।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘बॉलीवुड में कुछ नया आ रहा है।’ ‘जोगीरा सा रा रा रा’ फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन कुशान नंदी ने किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट गालिब असद भोपाली ने लिखी है। मूवी में नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी नजर आएंगे।