रायपुर में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, आईएसआईएस से जुड़े नाबालिगों के मोबाइल में मिले कई खौफनाक सबूत, पूछताछ जारी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में एटीएस ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से कथित तौर पर जुड़े दो लड़कों को हिरासत में लिया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि राज्य के एटीएस ने गहन जांच के बाद इन दोनों को पकड़ा है. ये लड़के पाकिस्तान स्थित आईएसआईएस मॉड्यूल के निर्देशों पर काम कर रहे थे और फर्जी आईडी के माध्यम से सोशल मीडिया पर सक्रिय थे.

आईएसआईएस से जुड़े नाबालिगों के मोबाइल में मिले कई खौफनाक सबूत

वहीं जांच के दौरान आंतकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो नाबालिगों के मोबाइल में कई खौफनाक सबूत मिले है. आंतकी संगठन के लोगों ने नाबालिगों को वाट्सअप ग्रुप बनाने का टास्क दिया था. वहीं नाबालिगों द्वारा प्रदेश के 100 से ज्यादा लोगों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं एटीएस सभी लोगों को बुलवाकर कर पूछताछ कर सकती है.

मोबाइल में कई तरह की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली है. दोनों नाबालिग प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस की ऑइडियोलॉजी से प्रभावित थे. एटीएस थाना में दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

युवाओं और किशोरों को किया जा रहा था टारगेट

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आईएसआईएस मॉड्यूल खड़ा करने की तैयारी थी. इसके लिए छत्तीसगढ़ किशोरों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था. जिसमें उन्हें कट्टरपंथी और आईएसआईएस की हिंसक सामग्री परोसी जा रही थी. किशोरों को ब्रेनवॉश करके उन्हें अपने आतंकी मकसद के लिए इस्तेमाल करने के मंसूबे थे.

15 नवंबर को एटीएस ने दर्ज किया था मुकदमा

बताया जा रहा है कि एटीएस को कुछ दिन पहले आईएसआईएस मॉड्यूल के छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद से ही एटीएस मामले में जांच कर रही थी. एटीएस और जांच एजेंसियों ने साइबर निगरानी करके आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े 2 नाबालिग लड़कों की पहचान की. जिसके बाद 15 नवंबर की शाम को पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *