घर में सो रहे पति-पत्नी को मारा, फिर बकरा चोरी कर आरोपियों ने खाया मटन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सरगुजा : जिले में पति-पत्नी की ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरी वारदात बकरा चोरी को लेकर हुई थी, आरोपियों ने बकरा चोरी करने के चक्कर में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद बकरा चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बकरा का मटन बनाकर खाने के बाद दोनों इधर-उधर घूम रहे थे. उन्हें इस बात का जरा भी खौफ नहीं था, कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी लेकिन पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उधर गांव वालों ने फांसी की सजा दिलाने की मांग पुलिस से की है.

घर में सो रहे पति-पत्नी को मारा

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र स्थित कुम्हरता गांव में कल एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. गांव में जंगल किनारे रहने वाले बुजुर्ग रीमा और उसकी पत्नी उर्मिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी और तब गांव के लोगों ने बताया था कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने उनके आधा दर्जन से अधिक बकरा और बकरियों को भी चोरी कर लिया है इसके बाद से शक था, कि इस वारदात को बकरा चोरी करने वाले गिरोह ने अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस ने जब जांच का दायरा बढ़ाया तब पता चला कि इस वारदात को रीमा और उर्मिला के परिचित लोगों ने ही अंजाम दिया है.

जांच में पता चला कि रीमा के पेट में हमेशा दर्द होता था और वह गांव के ही एक बैगा से झाड़ फूंक कराता था. दीपावली के दिन पंपापुर निवासी आरोपी करीमन मझवार बैगा के साथ पहुंचा और पूरे दिन रीमा के घर में था. इसके बाद वह चला गया था, दूसरे दिन आरोपी करीमन अपने साथी आरोपी पंपा पुर निवासी जय श्याम के साथ पहुंचा और उसके एक बकरे को मांग कर ले गया, तब उसने कहा था कि वह बकरे के बदले उसके घर काम करेगा इस पर रीमा ने उसे बकरा दे दिया था.

बकरा चोरी कर आरोपियों ने खाया मटन

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इसके बाद आरोपी अपने साथी के साथ फिर 22 अक्टूबर की रात 11 बजे रीमा के घर पहुंचा, तब उसने कहा कि अधिक रात हो गई है, वह उसके घर में ही सो जा रहा है. रीमा को भी लगा कि वह आधी रात आखिर कहां जाएगा और उसे अपने घर में ही उसने पनाह दे दी. इसके बाद रीमा के घर में ही आरोपी करीमन और जयप्रकाश सो गए, हालांकि यह, दोनों आरोपियों की बड़ी साजिश थी जिसे रीमा समझ नहीं सका. रीमा को जब गहरी नींद आ गई तब दोनों आरोपियों ने प्लानिंग के तहत कुल्हाड़ी से रीमा और उसकी पत्नी उर्मिला के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दोनों की हत्या कर दी.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी एक बकरा को चोरी कर उसके घर से भाग निकले. वारदात को अंजाम देने के बाद रीमा के घर से दोनों आरोपी भाग निकले और रात 2:00 बजे शंकर नामक व्यक्ति के घर पहुंचे लेकिन तब आरोपियों ने बकरा को भी रास्ते में ही मार डाला था, क्योंकि बकरा भी भगाते समय आवाज कर रहा था. आरोपियों ने जब सुबह हुआ तो बकरे का फिर से मटन बनाया और लोगों को बताकर खुद भी खाना शुरू कर दिया तो दूसरी तरफ पुलिस हत्या की सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुछ घंटे बाद पुलिस को भनक लग गया कि आखिर हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है और फिर दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी पुलिस के पूछताछ में टूट गए और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *