गड़ा धन निकालने तंत्र-मंत्र का दिया झांसा, फिर की लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सूरजपुर : जिले में गड़ा धन निकालने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सूरजपुर जिले के रामकोला निवासी अभिषेक सिंह जों सेन्ट्रल बैंक में काम करता था. उसी दौरान उसकी मुलाकात कोरबा निवासी विमल सिंह से हुई, जिसने तांत्रिकों के द्वारा तंत्र-मंत्र के सहारे जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा दिया. वहीं अभिषेक उसके झांसें में आ गया. इसके कुछ दिनों बाद ठग विमल के द्वारा तांत्रिक नरेश पटेल और मनोज सिंह को लेकर उसके घर पहुंच गया,

जहां अभिषेक को झांसें में लेकर तंत्र-मंत्र का समान लाने के लिए पैसे लिए. फिर खोड़ स्थित घर में गये जहां तंत्र मंत्र करके जमीन से हन्डा निकाल लाल कपड़े में बांध कर प्रार्थी के घर के कमरे में बंद कर व छुने के लिए मना कर व उनके आने पर तंत्र मंत्र कर खोलने की बात कह कोरबा चले गए.

14 लाख से ज्यादा की हुई ठगी

जहां दुसरे दिन आरोपी के द्वारा तंत्र-मंत्र के सामान के लिए साढ़े तीन लाख रुपए मांगे, वहीं आने पर तंत्र-मंत्र के लिए दो लाख रुपए की और मांग की जहां प्रार्थी व अन्य लोगों के द्वारा कुल 9 लाख 90 हजार रुपए मिलाकर तांत्रिक नरेश पटेल को दिए. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने चकमा देकर भाग निकले. वही प्रार्थियों के द्वारा हंडा खोलने पर उसमें मिट्टी भरा हुआ था. वहीं देखते ही देखते 14 लाख 9 हजार की ठगी हो गई. इसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली में दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुर्व में आरोपी मनोज केवट, अशोक दास, विमल सिंह को गिरफ्तार कर 4 लाख 9 हजार रुपए बरामद किया था. वहीं फरार आरोपी नरेश की पताशाजी की जा रही थी. जहां आरोपी नरेश को आज दो वर्षों बाद कोरबा से गिरफ्तार किया गया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *