रायपुर : राजधानी रायपुर के आरंग में आज सुबह आरंग-राटाकाट रोड शराब दुकान जाने वाले नाला के पास झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिली है। युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। ये पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
मृतक की शिनाख्त ग्राम भोथली निवासी गिरिजा शंकर धीवर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकल भी बरामद हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर आरंग पुलिस की टीम पहुंच गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।