श्योपुर: कराहल थाना क्षेत्र स्थित उधमपुरा मोहल्ले में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। गर्भवती नवविवाहिता महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। नवविवाहिता आरती कुशवाह की मौत के मामले में उसके मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि आरती की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है, उसे ससुरालीजनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा है। इसलिए ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। कराहल थाना पुलिस ने तहसीलदार कराहल रोशनी शेख की उपस्थिति में नव विवाहिता के शव को फांसी के फंदे से उतारकर रात को ही जिला अस्पताल श्योपुर लेकर आ गई।
मृतका के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत
नव विवाहिता आरती गर्भवती थी। उसके पेट में आठ माह का बच्चा पल रहा था तथा वह मां बनने वाली थी। उसकी डिलीवरी एक माह बाद होने वाली थी। लेकिन आरती की मौत के साथ ही उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह दो सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद नव विवाहिता का कराहल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस के मुताबिक कराहल कस्बे के उधमपुरा निवासी नव विवाहिता आरती कुशवाह (19 वर्ष) पत्नी गोपाल कुशवाह करीब दो साल पहले शादी के बंधन में बंधकर अपनी ससुराल उधमपुरा पहुंची थी। फिलहाल उसके कोई संतान नहीं है। सोमवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच आरती की मौत फांसी पर लटकने के दौरान हो गई। उसका शव ससुराल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
इस मामले में ससुराल पक्ष के लोग तो आरती के द्वारा फांसी लगाए जाने की बात बता रहे है। लेकिन आरती के मायके पक्ष के लोग पति समेत सास ससुर और जेठ जेठानी सहित अन्य ससुराल के लोगों पर आरोप लगा रहे है कि इन सबने मिलकर आरती की हत्या की है।