घर में मिली किन्नर समाज के मुखिया की लाश, गद्दी के लिए हत्या की आशंका

Featured Latest मध्यप्रदेश

शिवपुरी : शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में बुधवार सुबह किन्नर समाज की मुखिया आशा किन्नर(70) का शव उनके घर पर संदिग्ध हालत में मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि गद्दी के उत्तराधिकार को लेकर हत्या की गई है।

पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आज सुबह करीब 5.30 बजे एक किन्नर, जो आशा किन्नर निवासी हरदौल पुरा करैरा की शिष्या बताई जा रही है, करैरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 में उनके निवास पहुंची। वहां आशा किन्नर का शव पलंग पर पड़ा मिला।

गद्दी किसी को सौंपने वाली थी

जानकारी के मुताबिक, आशा किन्नर करैरा क्षेत्र की किन्नर समाज की मुखिया थीं। वो जल्द ही अपनी गद्दी किसी योग्य शिष्या को सौंपने वाली थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी गद्दी को हथियाने के लिए उनकी हत्या की गई है।

गद्दी के लालच में हत्या का आरोप

गुरु की हत्या की सूचना मिलते ही दतिया के बड़ौनी से करैरा पहुंची रूबी किन्नर ने नैना किन्नर और आंचल किन्नर पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पैसों और गद्दी के लालच में इन दोनों ने साजिश रचकर गुरु आशा की हत्या की है।

करैरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शुरू की जांच

करैरा पुलिस को जांच के दौरान आशा किन्नर के मकान से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहे हैं। करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया कि रूबी किन्नर की शिकायत पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *