भिंड/फूफ : दिल्ली से अटेर जा रही यात्री बस के चालक को चंबल पुल पार करते ही नींद की झपकी आ गई। हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए बस 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। ग्रामीणों ने तुरंत थाने में सूचना दी और रस्सी लेकर घटना स्थल पर आए।
ग्रामीण खाई में नीचे उतरे और घायलों को रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचा। 11 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि चार यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए एंबुलेंस से ग्वालियर भेजा गया है। घटना शनिवार सुबह साढ़े छह बजे फूफ थाना अंतर्गत बरही गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी 79 टी 5031 शुक्रवार रात करीब नौ बजे दिल्ली के मंगलपुरी से सवारी लेकर अटेर के लिए चली। शनिवार सुबह भिंड-इटावा हाइवे स्थित चंबल पुल को पार करते ही मोड़ पर अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस हाइवे किनारे रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरी खाई में पलट गई।
बस के पलटते ही सवारियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद तुरंत बरही गांव के ग्रामीण रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और खंती में उतर गए। इस दौरान फूफ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से एक-एककर सवारियों को बस से निकलना शुरू किया और रस्सी के सहारे यात्रियों को ऊपर पहुंचाया।
जिला अस्पताल में घायल रचना बघेल, रीना बघेल ने बताया कि सुबह होने के कारण बस में अधिकांश यात्री नींद में थी। बस के अंदर और छत पर लगेज भी भरा हुआ था। अचानक जब बस अनियंत्रित हुई तब हादसे का पता चला।