अनियमित कर्मचारी और विपक्षी युवा नेताओ ने कांग्रेस के घोषणापत्र और बजट के प्रति को जलाकर दर्ज किया विरोध
रायपुर| अनियमित कर्मचारी संघ द्वारा एक दिवसीय धरना में आज सभी संगठन ने राज्य सरकार को जमकर कोसा इस दौरान पुलिस से जमकर झूमाझटकी हुई धरना को समर्थन देने भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कमेटी बनाकर बनाकर कर्मचारीयो को ठगा गया है और अफ़सोस चुनाव में चंद महीने ही शेष बचे है बावजूद इसके सरकार आज भी झाँसा देने से बाज नही आ रही है|
भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि आज प्रदेश के लाखों कर्मचारी आक्रोशित है और सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आज फिर धरना देकर चेताया जा रहा है कि अब कर्मचारी किसी भी तरह से भूपेश सरकार के झाँसे में नही आएगा और आने वाले दिनो में आंदोलन और तेज होगा भाजपा कर्मचारियों के साथ खड़ी है। आज आंदोलन में विजय झा रवि गड़पाले दिनेश शर्मा प्रदीप साहू ने सरकार को आड़े हाथ लिया इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी शरीक हुए|