शराब पीने से 2 युवकों की मौत की गुत्थी सुलझी, कोचिए ने रची थी साजिश, दारू में सुहागा मिलाकर दिया 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में अंग्रेजी शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत की गुत्थी को सायबर टीम ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करही गांव के ही शराब कोचिए ने इस हत्या की साजिश को रची थी। आरोपी ने शराब लेने आये युवकों को सुहागा मिलकार दिया, जिसे पीकर दोनों की तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गई।

दरअसल, 15 सितम्बर को 2025 को ग्राम करही निवासी मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप एक साथ गांव के शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास प्रातः करीबन 07.00 बजे जाकर शराब खरीदकर एक दुकान से चखना खरीदा और वही बैठकर दोनो शराब सेवन कियें, शराब सेवन करने के तुरंत बाद पीकर दोनों की तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इस मामले में बिर्रा पुलिस और सायबर टीम मर्ग कायम कर युवकों के शवों को पीएम के लिए भिजवाकर जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते थे आरोपी 

जांच के दौरान पुलिस और सायबर टीम को साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सुचना पर संदेही आरोपी ग्राम करही निवासी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी ने बताया कि मृतक सुरज यादव और मनोज कश्यप आयें दिन मेरे दुकान घर में आकर शराब पीकर वाद विवाद करते तथा पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते थे, दोनों मृतकों से रोज रोज शराब पीकर वाद विवाद करने से काफी परेशान होकर मैने अपने चचेरा भाई अनिल टंडन के साथ मिलकर दोनो युवकों को जान से मारने की योजना बनाई।

शराब में सुहागा मिलाकर हत्या 

योजना के तहत 15 सितम्बर 2025 को सुबह जब मृतक मनोज कश्यप और सुरज यादव शराब खरीदने आये तो अनिल टंडन ने आरोपी भोला टंडन युवकों को अंग्रेजी जिप्सी शराब में सुहागा मिलाकर हत्या करने की नियत से उन्हें दिया था। जिसे पीकर दोनों की तबियत बिगड़ी और दोनों युवकों की मौत हो गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *