बाइक से टकराते ही लेग गार्ड में फंस गया मासूम, बेखबर चालक 1 किमी दूर तक घसीटते ले गया, हुई मौत

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

गरियाबंद :  गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना मुख्यालय में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बाइक से टकराते ही 4 साल का एक मासूम बच्चा लेग गार्ड में फंस गया। वहीं बेखबर चालक 1 किमी दूर तक घसीटते ले गया। जब तक बाइक चालक को एहसास होता बच्चे की मौत हो गई थी। इसी हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। और मासूम बच्चे के परिवार में मातम पसर गया है। वहीं लापरवाह चालक के प्रति लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक बाइक चालक ने पहले मासूम को टक्कर मारा तो बाइक के लेग गार्ड में बच्चा फंस गया। लेकिन लापरवाह चालक यहां भी अनदेखी कर गया। कूरलापारा में 4 वर्षीय रियान्स साहू सड़क के आसपास खेल रहा था। बाइक में फंसे मासूम को चालक घसीटते हुए लगभग 1 किमी दूर निषाद पारा तक ले गया। ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद भी बाइक सवार तब तक नहीं रुका जब तक घायल होकर बच्चा गिर नहीं गया। इस हादसे की शिकायत मासूम के परिजन गौतम साहू ने थाने में दर्ज कराई।

थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल मासूम को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। आरोपित अमरजीत नेताम उम्र 24 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी बाइक सीडी डिलक्स सीजी 23 एल 3136 को जब्त किया गया है। देर रात इलाज के दरम्यान मासूम की मौत हो गई। मासूम बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी थी। आरोपित के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इलाज के दरम्यान ओडिशा के अस्पताल में बच्चे की मौत हुई थी। स्थानीय थाना से रिपोर्ट आने के बाद 304 ए का मामला जोड़ा जाएगा। फिलहाल आज आरोपित को 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *