रायपुर : विधानसभा में आज किसानों को सहकारी समिति से बांटे जाने वाले खाद, बीज का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को घेरते हुए आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को अधिक खाद आबंटन किया जा रहा है, वहीं अमानक बीज वितरण किया गया है जिससे किसानों को अच्छी फसल नहीं मिली है। मंत्री ने ऐसे किसानों को नया बीज देने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की घोषणा सदन में की।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अपने मुंगेली जिले में अमानक बीज वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी समितियों को यूरिया, डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है, निजी क्षेत्र की कंपनियों को अधिक आबंटन किया जा रहा है जिससे किसानों को महंगे दर पर खाद खरीदना पड़ रहा है। वहीं अमानक बीज से उनके जिले के 40 गांवों में चने की फसल नहीं हुई है।
भाजपा विधायक ने पूछा कि क्या किसानों को सरकार क्या राहत देगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भाजपा विधायक ने की। चर्चा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक ने भी निजी कंपनियों को अधिक खाद आबंटन पर आपत्ति जताते हुए सरकार की नीति सुधारने की मांग की। विभागीय मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि ऐसे किसानों को जिनकी फसल खराब हुई है उन्हें गुणवत्तायुक्त बीज देंगे और इसके लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।