मासूम का हत्यारा निकला नाबालिग, पहले दबाया गला फिर पत्थर से किया हमला, मामूली बात पर कर दी हत्या

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कबीरधाम : जिले के सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र में सात मार्च को ग्राम टाटावाही में हुई सात वर्षीय बच्ची के हत्याकांड का आज 9 मार्च शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। सिंघनपुरी जंगल थाना के टीआई सावन सारथी ने बताया कि गांव के लोगो से बारीकी से पूछताछ करने तथा ग्राम में घटना के दौरान मृतिका के अंतिम बार देखे जाने समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही थी। विवेचना के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

एक नाबालिग बालक से गांव वालों के सामने ही पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। नाबालिग ने बताया गया कि मृतिका मुझे हर समय चिढ़ाती रहती थी, जिससे मानसिक रूप से परेशान हो जाता था। घर के रिश्तेदार हैं कहकर शांत रहता था। सात मार्च को सुबह 11-12 बजे अपने घर में अकेला था, उसी समय मृतिका मेरे घर का दरवाजा खटखटाई।  तब मैं दरवाजा खोला और पूर्व के भांति मृतिका मुझे चिढ़ाने लगी, इससे गुस्से में उसके गले को दबा दिया। जिससे मृतिका बेहोश हो गई।

आरोपी ने बताया की मरा समझकर उसे बाड़ी किनारे दीवाल से उस पार फेंक दिया। उसके बाद दीवाल के उस पार जाकर वहीं पर रखे पत्थर से तीन चार बार सिर में वार कर हत्या कर दिया, और अपने घर चले गया। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 302, 201 दर्ज कर किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *