रायपुर| रायपुर में इन दिनों गणेश विसर्जन चल रहा है। इसके मद्देनजर बदमाशों के खिलाफ पुलिस का जांच अभियान भी जारी है। पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ रही है, जो कोई कांड करने के मकसद से झांकी या विसर्जन में पहुंच रहे हैं। पुलिस ने ऐसे 20 बदमाशों को सोमवार को पकड़ा है। ये बदमाश चाकू-छुरी लेकर झांकी में पहुंचे थे।
सोमवार को रायपुर में गणेश भगवान की झांकी निकाली गई। 2 दिन पहले से अलग-अलग समितियां गणेश विसर्जन में भी लगी हुई हैं। कई बार ऐसा हो चुका है कि कुछ बदमाश झांकी के दौरान बदमाशी करते हैं। कई बड़ी घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं। इसी मकसद से सोमवार को भी लड़के पहुंचे थे। इधर, विसर्जन के मद्देनजर पुलिस ने जांच अभियान भी तेज कर रखा है। मकसद है कि ऐसे अपराधों को रोका जाए। पिछले बार जब झांकी का आयोजन हुआ था तो कुछ बदमाशों ने उत्पात मचाया था। इसलिए पुलिस ने इस बार सख्ती की है। चाकू और अन्य तरह के धारदार हथियार लेकर पहुंचने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की जांच चलते रहेगी।