०० बदमाशो ने गाड़ी में भी की तोड़फोड़, दुकान बंद कराने और शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
रायपुर| सरगुजा जिले के नया बस स्टैंड चौकी में घुसकर कुछ बदमाशों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया है। बदमाशों ने आरक्षक मंटू गुप्ता के साथ मारपीट भी की, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई है। आरोपियों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके।
आरक्षक मंटू गुप्ता ने बताया कि बुधवार को विजयादशमी के मौके पर इलाके में भारी भीड़ थी। उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग शराब पी रहे हैं। वहीं कई दुकानें भी तय वक्त के बाद खुली हुई हैं। जिस पर वे दुकान बंद कराने पहुंचे। दुकान के पास ही कुछ लोग उन्हें शराब पीते हुए मिले। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो वे विवाद करने लगे। इसके थोड़ी देर बाद वही बदमाश कुछ और लोगों को लेकर चौकी में घुस आए और आरक्षक के साथ मारपीट कर उनकी गाड़ी तोड़ दी। जब तक वे कोतवाली थाने में फोन कर वहां से टीम को बुलाते, तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घटना रात 11 बजे के बाद की है।
बदमाशों के फरार हो जाने के बाद कोतवाली थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है और आसपास के लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि रात में बस स्टैंड चौकी में सिर्फ एक आरक्षक ही रहता है। ऊपर से नवरात्रि और दशहरे के मौके पर भी यहां पुलिस जवान नहीं बढ़ाए गए। इधर एक ही आरक्षक के ड्यूटी पर रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं।