पत्थर से कुचलकर की गई युवती की हत्या, शव के पास मिली डायरी से खुलेगा राज

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| महाराष्ट्र पुलिस युवती के कत्ल के मामले में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की खाक छान रही है। 29 नवंबर को युवती की लाश महाराष्ट्र के अहमदनगर में मिली थी। युवती ने जींस और कुर्ती पहन रखा था। युवती को पत्थर से कुचलकर मारा गया था। मामला अहमदनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जब अहमदनगर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, तो वहां पर एक डायरी पड़ी हुई मिली। डायरी में कोरबा की सीएसईबी चौकी बुधवारी का जिक्र है, साथ ही उसमें किसी पवन कुमार पटेल, पवन मिश्रा, ज्ञानेंद्र और रूबी बेन का नाम लिखा हुआ है। इसी डायरी के आधार पर अहमदनगर पुलिस कोरबा पहुंची हुई है। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि युवती 3 महीने की गर्भवती थी। उसकी उम्र 30 से 32 साल की है। कोरबा पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम डायरी में लिखे नाम वाले लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। सीएसईबी चौकी बुधवारी इलाके में लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यहां कि कोई युवती अहमदनगर या महाराष्ट्र में रहती है या फिर जिन युवकों का जिक्र डायरी में है, वे यहां रहते हैं या इस नाम के कितने लोग एरिया में हैं। फिलहाल पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

अहमदनगर के कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर मनोज कचरे अपनी टीम के साथ कोरबा में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने सीएसईबी पुलिस चौकी से मदद मांगी है। उप निरीक्षक मनोज कचरे ने बताया कि युवती अज्ञात है, जिसकी फोटो हमारे पास उपलब्ध है। हमने कोरबा में जगह-जगह इस फोटो को चस्पा किया है, ताकि कोई तो इसे देखकर इसकी शिनाख्त कर सके। युवती की शिनाख्त अगर हो गई, तो आरोपी भी पुलिस के शिकंजे से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकेंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *