प्रदेश की जनता बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए तरस रही, अपराध बेलगाम, अराजकता चरम पर है, आत्ममुग्ध सरकार सुशासन तिहार मना रही : कांग्रेस

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : साय सरकार के सुशासन तिहार को राजनैतिक नौटंकी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। हत्या, लूट, डकैती, चाकूबाजी और दुष्कर्म की घटनाओं में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, सरकार में बैठे लोग कमीशनखोरी में मस्त हैं। जनता शिक्षा के गिरते स्तर, अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था जांच, इलाज़ और दवा की क़िल्लत, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार असल समस्याओं से मुंह छुपा कर आत्ममुग्धता में सुशासन तिहार का इवेंट कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ भाजपा के कुशासन में अपराधियों का संरक्षण और संवर्धन स्थली बन गया है। बलरामपुर में रेत तस्कर पुलिस को कुचलकर मार रहे, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में सिपाही भाजपा जिला उपाध्यक्ष जिसे सरकारी सुरक्षा प्राप्त है उसपर गोली चला रहे, भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। भाजपा सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में एक बहन बेटी दुष्कर्म का शिकार हो रही, नक्सल मोर्चे पर मुख्यमंत्री के दावे को डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृह मंत्री नकार रहे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार बदहाल, गली गली में नशे का अवैध कारोबार और दावा सुशासन का?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि विपक्ष में रहते हुए प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग करने वाले भाजपाइयों की सरकार में शराब के नए-नए दुकान खुल रहे हैं, पुरानी दुकानों की क्षमताएं दुगुनी की गई है अर्थात देसी में अब अंग्रेजी भी मिल रहा है, अंग्रेजी की दुकान पर देसी भी उपलब्ध, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 57000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं, नई भर्ती करने के बजाय यह सरकार युक्तियुक्त करण और नए सेटअप के नाम पर हजारों सरकारी स्कूलों को मर्ज/बंद करने की तैयारी है, सूखे नशे का कारोबार सत्ता के संरक्षण में फल फूल रहा है, प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य नहीं शराब और अवैध नशे का कारोबार इस सरकार की प्राथमिकता है। सुशासन तिहार के नाम पर राजनैतिक पाखंड करने के बजाय जनता के साथ किए जा रहे धोखा, वादाखिलाफी और अन्याय के लिए माफी मांगे भाजपाई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *