ग्वालियर : ग्वालियर के द लेगेसी प्लाजा में गैस लीक से ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस मामले में जो वजह आई वो हैरान करने वाली है. बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में धमाका हुआ, वहां दो लोग गैस लीक पर रील्स बना रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ.
स्विच ऑन करते ही हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा में मंगलवार यानी 4 मार्च की देर रात एक हादसा हुआ. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पूरी बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में ये ब्लास्ट हुआ उसमें देर रात दो लोग गैस लीक पर रील्स बना रहे थे. जिसमें एक महिला और एक पुरुष है. इन दोनों का नाम रंजना राणा और अनिल राणा बताया जा रहा है. दोनों का संबंध देवर और भाभी का बताया जा रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों गैस स्टोव का नॉब ऑन करके रील्स बना रहे थे. इस दौरान बर्नर से गैस लीक हो रही थी. उन्होंने जैसे ही लाइट का स्विच ऑन किया तो धमाका हो गया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.
पहली मंजिल के फ्लैट में हुआ था ब्लास्ट
ग्वालियर के भिंड रोड स्थित 7 मंजिला लिगेसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर L-7 का मामला है. यहां धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग की दीवारों में दरार आ गई. साथ ही बिल्डिंग की 2 लिफ्ट भी टूट गईं. जिस फ्लैट में धमाका हुआ था उसके आसपास एक दर्जन से अधिक घरों के दरवाजे, चौखट और खिड़कियां टूट गए. जिसके कारण कई गाड़ियों के सायरन बजने लगे थे.