जांजगीर-चांपा | जिले के नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर में एक तेज रफ्तार कार सोमवार को जा गिरी। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण कार ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। इधर उसी रास्ते से जा रहे एक युवक ने नहर में कूदकर कार चालक की जान बचा ली।
वार्ड नंबर- 8 में रहने वाला श्याम लाल राठौर जो सेना में जवान भी रह चुका है और वर्तमान में SECL कोरबा में गार्ड का काम करता है, उसने बताया कि वह अपनी i-20 कार को लेकर घर से कोरबा जाने के लिए निकला था। वो नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर की ओर आ रहा था, तभी कार अनियंत्रित हो गई। हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह कार का एक्सेलरेटर को दबा दिया, जिससे कार सीधा बड़ी नहर की रेलिंग को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरी।
नहर में 8 से 10 फीट पानी बह रहा है। इसी बीच मंदिर जा रहे युवक अनीश शर्मा (25 वर्ष) ने कार को नहर में गिरते देखा और तुरंत कार चालक को बचाने के लिए नहर में कूद गया। उसने कार की खिड़की को बड़ी मुश्किल से तोड़कर और फिर दरवाजे को खोला। इसके बाद कार चालक को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को नहर से बाहर निकालने के लिए हाइड्रा की मदद ली गई।