बिलासपुर : जिले के मस्तूरी क्षेत्र में टोनही होने का आरोप लगाकर युवकों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दिया है। मामले में पुलिस जुर्म दर्ज करने की तैयारी में है। दरअसल, बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में पड़ोसी महिलाओं पर टोना जादू करने का आरोप लगाते हुए महिला के घर घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की।
जिसमें घर के कई लोगों को चोंट आई, इसके बाद परिवार के लोगों ने मस्तूरी थाने में पहुंचकर आरोपी युवकों पर टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने कहा कि आरोपी के द्वारा लगातार पीड़ित महिला को टोनही कहकर प्रताड़ित करने और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि समय-समय पर प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इन सबके बावजूद ग्रामीण इलाकों में जागरुकता के कमी के कारण लोग अंधविश्वास कर टोनही जैसे बातों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें कि बिलासपुर के ही कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू गांव की एक महिला को टोनही कहकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। आरोपी ने महिला के सीने पर वार कर दिया था। जिससे उसे गंभीर चोट आई थी और गंभीर हालत में लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।