उम्रकैद की सजा सुनते ही महिला ने पिया फिनाइल, साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या का है आरोप

Featured Latest मध्यप्रदेश

बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला न्यायालय में मंगलवार को साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में एक महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी महिला ने बाथरूम जाने के बहाने फिनाईल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

आरोपी की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बहुत देर तक महिला के बाथरूम से बाहर नहीं आने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिलने पर महिला पुलिसकर्मी बाथरूम के अंदर दाखिल हुईं. उन्होंने देखा कि आरोपी महिला ने कुछ पी लिया है जिससे महिला बदहवास हो गई. घटना की सूचना पर तुरंत आरोपी महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला की हालत को खतरे से बाहर बताया.

फिनाईल पीने वाली आरोपी महिला का बयान लेने पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र चौहान ने बताया कि महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने बाथरूम में रखा फिनाईल पी लिया. महिला की हालत खतरे से बाहर है.

इस मामले में है आरोपी 

जानकारी के अनुसार, साल 2021 में आरोपी महिला अलका ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या की थी. तमाम ग्वाहों और सबूतो के आधार पर बुरहानपुर जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी महिला को हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.

आरोपी महिला को शक था कि उसका प्रेमी साढे तीन साल की बच्ची की मां से प्रेम करता है और इस बच्ची को भी अधिक लाड दुलार करता है. इसी जलन में उसने मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या करके शव को कुंए में फेंक दिया था. महिला के इस घिनौने अपराध के लिए बुरहानपुर जिला सत्र न्यायाधीश अशिता श्रीवास्तव की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई.

सजा सुनने के बाद उठाया खौफनाक कदम

सजा सुनने के बाद आरोपी महिला सन्न रह गई. सारी औपचारिकताओं के बाद पुलिस आरोपी महिला को खंडवा जेल पहुंचाने की तैयारी कर रही थी. इस बीच महिला ने सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी को बाथरूम जाने की बात कही और बाथरूम में रखा फिनाईल आरोपी महिला ने पी लिया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *