ग्वालियर : ग्वालियर में एक महिला ने रिवर्स गियर लगाकर सड़क पर कार दौड़ा दी. इस दौरान सड़क पर खड़ी बाइक को तोड़ते फोड़ते हुए कार एक दुकान में घुस गई. सड़क किनारे खड़े लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. गनीमत यह रही कि दुकान संचालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा का माहौल बन गया.
महिला के रिवर्स गियर में कार चलाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें पलक झपकते ही कार बाइक को रौंदते हुए दुकान में घुस गई. देखते ही देखते ही महज कुछ सेकेंड में ही कार सवार महिला ने तबाही मचा दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग देखते ही रह गए और पलक झपकते ही कार ने तोड़फोड़ मचा दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बीच सड़क रिवर्स गियर में कार दौड़ाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. साथ ही महिला की जानलवे ड्राइविंग को लेकर लोग गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.
भागते नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
रिवर्स गियर में कार दौड़ाने का पूरा मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज इलाके के धर्मकांटे के पास का है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक और दुकान के पास मौजूद लोग अगर भागकर अपनी जान ना बचाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते कार के पीछे से हट गए, वरना हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी.
महिला के खिलाफ केस दर्ज
वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकानदार में थाने में शिकायत की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.