रिटायर्ड प्रधान पाठक के घर चोरी : बेटी की शादी के लिए रखे नकदी 3 लाख, 10 तोला सोना और 1 किलो चांदी पार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में बुजुर्ग पूर्व प्रधान पाठक के घर चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने घर पर रखे लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। इस दौरान चोरों ने पूर्व प्रधान पाठक के हाथ- पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया था। साथ ही चोरी करके जाते समय उनकी पत्नी पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। वहीं इस वारदात के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी को ग्राम मसना में रात 8 बजे पांच नकाबपोश बदमाश पूर्व प्रधानपाठक द्वारिका दास वैष्णव के घर अंदर घूस गए। इस दौरान बदमाशों ने पहले द्वारिका दास के हाथ पैर को बांधकर दूसरे कमरे में उन्हें बंद कर दिया। इनता ही नहीं चोरों ने उसकी पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला कर सामान लेकर फरार हो गए।

बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर 

पूर्व प्रधानपाठक के घर से चोरों ने लगभग 3 लाख नकदी, 10 तोला सोना और 1 किलो चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है। घरवालों ने बताया कि, चोरी हुए आभूषणों को उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे। वहीं इस पूरी वारदात के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

इलाके में दहशत का माहौल 

चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि, पीड़ित का घर गाँव के आखरी में तलाब के पास है। जिसके कारण चोरों ने चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दे दिया। जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान दो महीने पहले रिटायर हुए पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव और उनकी पत्नी घर पर ही थे। दोनों जैसे ही घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले ऐसे में ही चोर आ धमके।

मामले की गहन जांच जारी- टीआई 

टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि, बदमाशों ने पूर्व प्रधानपाठक को रस्सी से बांधकर चोरी बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद हमने जांच भी शुरू कर दी है। दो टीम खोजबीन के लिए रवाना किया गया। साथ ही पूरे मामले में गहन जांच भी की जा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *