कोरबा : जिले में कबाड़ चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने अब एनटीपीसी पावर प्लांट में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों का कबाड़ बरामद किया। आरोपी एनटीपीसी एडीएम बिल्डिंग के पीछे मौजूद मशीन से लोहे और तांबे के सामानों की चोरी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में कबाड़ चोरों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने बताया कि एनटीपीसी एडीएम बिल्डिंग के पीछे बरमपुर रोड में करीब दस लोगों के बंद मशीन से तांबा और लोहे के सामान चोरी करने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने छापा मारा। कार्रवाई में कुछ लोग तो भागने में सफल हो गए, लेकिन छह लोग पकड़ में आ गए।