पुरातत्व संग्रहालय में चोरी : नाबालिग आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

आरोपी से प्राचीन तलवारें, 3 बंदूक और सिक्के बरामद

कोरबा  : जिले के पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में चोरी के आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात का मुख्य आरोपी कलेश्वी उर्फ बल्ला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, निहारिका घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में संचालित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में 26 जून को चोरी हो गई थी। यहां से तलवार, बंदूक के साथ ही दुर्लभ सिक्के भी चोरी हो गए थे। जिला पुरातत्व संग्रहालय की छत से आंगन में छलांग लगाकर चोर मुख्य द्वार तक पहुंचे। यहां से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कांच के शो केस में रखी गई 5 बंदूकें, 2 तलवार और सिक्के चोरी कर फरार हो गए।

फरार होने के दौरान चोरों से 2 बंदूकें छत पर ही गिर गईं। इस घटना की जानकारी लगने पर संग्रहालय के मार्गदर्शक हरिसिंह क्षत्री ने रामपुर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि रस्सी के सहारे आरोपी छत तक पहुंचे। टूटी हुई कांच के पास खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि कांच तोड़ते वक्त चोरों के हाथ कट गए होंगे। सिविल लाइन रामपुर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस टीम जांच कर रही थी।

पुलिस को जांच के दौरान सफलता मिली और घटना के एक दिन बाद पुलिस ने चोरी में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया, वहीं मुख्य आरोपी कलेश्वी उर्फ बल्ला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने चोरी के पूरे माल को बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी खपराभट्टा बस्ती का रहने वाला है, जिसने अपने नाबालिग साथी की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

नाबालिग ने म्यूजियम में चोरी करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्राचीन बंदूकें, तलवार, सिक्के, तीर सहित अन्य सामानों की बरामदगी कर ली है। सिविल लाइन थाना पुलिस में पदस्थ ASI खगेश राठौर ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी कलेश्वर उर्फ बल्ला अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *