महासमुंद : खल्लारी मंदिर से माता की चांदी की आँख व नकदी रकम की चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिगो को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने नाबालिग चोरो से चांदी के आँख जप्त कर आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है|
पुलिस द्वारा खल्लारी मंदिर बागबाहरा रोड में हुये चोरी की घटना का खुलासा किया गया है। सिटी कोतवाली को शिकायत मिली थी कि खल्लारी मंदिर बागबाहरा रोड में अज्ञात चोर चांदी का 10 नग आंख चोरी कर ले गए है। जिसका वजन लगभग 5 ग्राम है। पिछले नवरात्रि से अभी तक का चढौतरी रकम लगभग 1100 रूपये को भी चोरी कर ले गये है।
जिस रिपोर्ट पर थाना महसमुन्द में अपराध धारा 380, 457 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान चोरी की घटना में शामिल तीन किशोरो के पास से नगदी रकम एवं चाॅंदी की आख को जप्त कर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।