भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उठाईगिरी मामले को सुलझा लिया है। घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपियों के पास से चोरी के 3 लाख 19 हजार 500 बरामद किया गया है। वहीं घटना का एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 16 सितंबर का है। प्रार्थी सचिन सचदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से करीबन 9 लाख 95 हजार के (तीन बंडल) रुपए चेक से निकालकर बैग में रखा था। घर पहुंचने पर उसने पाया कि बैग से 5 लाख का एक बंडल गायब था। सीसीटीवी चेक करने दिखा कि, जब वे मोबाइल से बात कर रहे थे उसी समय अज्ञात आरोपी ने बैग से रकम निकाल लिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में तत्काल जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान हुई, जो ट्रेन और रेलवे स्टेशन में चना-फल््ली बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां इन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
एक आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रेमलाल निषाद, अंकित निषाद, विशाल दास मानिकपुरी है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में चौथे आरोपी की तलाश जारी है।