दिन में सब्जी बेचकर करते थे सूने मकानों की रैकी, रात में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बालोद : जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम ओटेबंद सहित कई स्थानों में ऑटो से रैकी कर सुनसान मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार शाम को रिमांड में भेज दिया। आरोपियों में अब्दुल वहिद उर्फ तलवार (43) निवासी गुरुघासीदास नगर जामुल, लिलेश टण्डन (30), प्रेम शंकर साहू (24), सत्यम उर्फ पीयुष कुमार नंदी उर्फ (25) निवासी शारदा पारा भिलाई शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 लाख रुपए के सोने का लॉकेट, चेन, झुमका सहित अन्य जेवरात, चांदी का सिक्का बरामद किया है। इसके अलावा कटर, तीन पहिया ऑटो, चोरी के तीन बाइक को पुलिस ने जब्त किया है।

एसडीओपी राजेश बागड़े, गुंडरदेही टीआई नवीन बोरकर के अनुसार आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम ने त्रिनयन एप के माध्यम से गुंडरदेही, ओटेबंद, अण्डा, दुर्ग, भिलाई में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला। इस दौरान संदिग्ध ऑटो में कुछ व्यक्ति दिखे। जो घटना के समय मौजूद थे। तकनीकी टीम ने जरुरी सबूत जुटाए। भिलाई के आसपास कई दिन तक कैम्प कर संदिग्ध ऑटो की पहचान होने पर ऑटो का नंबर फर्जी होना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) के अपराध दर्ज है।

आरोपी अब्दुल जामुल क्षेत्र का निगरानी बदमाश, वारंट जारी

पुलिस के अनुसार आरोपी मास्टरमाइंड अब्दुल थाना जामुल क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। जिसके खिलाफ न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया है। इस वजह से आरोपी अपने मूल निवास स्थान को बदलकर छिपकर फरीद नगर सुपेला में निवासरत था। जो साजा जिला बेमेतरा से ऑटो चोरी कर उसी ऑटो मे 4 आरोपी दिन में बालोद क्षेत्र में रैकी करते थे। सूने मकान को टारगेट कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने अन्य जिले के 10 से ज्यादा स्थानों में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने चोरी के पैसे से पिकअप भी खरीदा है।

एसपी ने गुंडरदेही व साइबर सेल प्रभारी को दी जिम्मेदारी, टीम बनाई

एसपी योगेश पटेल ने चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने गुंडरदेही थाने व साइबर सेल से विशेष टीम बनाया था। मामले में बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचे। जिसमें एसडीओपी गुंडरदेही राजेश बागड़े, साइबर सेल प्रभारी धरम भुआर्य, गुंडरदेही टीआई नवीन बोरकर, एएसआई आत्माराम धनेलिया, प्रधान आरक्षक कमलेश रावटे, दमन वर्मा, विकास साहू, जगदीश बघमार, यशवंत देशमुख, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, विवेक शाही, रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, पूरन देवांगन, गुलझारी साहू शामिल थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *