धमतरी। कुरुद पुलिस ने रायपुर बालोद और राजनांदगांव के जुआरियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोदाछापर खार में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद द्वारा हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया और जुआ खेलते 10 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गये।
गिरफ्तार जुआरियो के के पास से 1,38,900/- रूपये और 52 पत्ती तास गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। थाना कुरूद के अप.क्र.129/25 धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.सुरेश नंद,प्रआर. शेषनारायण पांडेय,दारा चंद्राकर,गोपाल चन्द्राकर,महेश साहू,त्रिवेंद्र सिरमौर,भावसिंग पाटिल, तोप सिंह,सैनिक गोवर्धन लहरे,हेमंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
पकडे गये जुआरियों में दूज लाल डहरिया पिता गंगू डहरिया उम्र 50 वर्ष साकिन सिवनी थाना मुजगहन जिला रायपुर, प्रीतम कुमार साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी, गोपेश कुमार पिता स्व० नत्थू राम निर्मलकर उम्र 44 वर्ष साकिन अर्जुदा थाना अर्जुदा जिला बालोद, पुर्वेश चंद्राकर पिता चन्दु चंद्राकर उम्र 25 वर्ष साकिन दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी , सुरेश पंसारी पिता स्व० फल्लू राम पंसारी उम्र 59 वर्ष साकिन बनियापारा धमतरी थाना-जिला धमतरी , गेंद लाल साहू पिता गोपाल राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बरगाही थाना लालबाग जिला राजनांदगांव , वासुदेव ढीमर पिता संतोष ढीमर उम्र 30 वर्ष साकिन काकेतरा थाना चिखली जिला राजनांदगांव, गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू पिता तोरण साहू उम्र 28 वर्ष साकिन मोंगरा थाना कुरूद जिला धमतरी, राजेश कुमार देवांगन पिता रूपलाल देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी, सुरेन्द्र साहू पिता हरवंश साहू उम्र 46 वर्ष साकिन मोंगरा थाना कुरूद के नाम शामिल है