सगाई में चोरों की तो निकल पड़ी…लाखों के जेवरात से भरा सूटकेस लगा हाथ, आगे जाकर चोरो की कार हो गई दुर्घटनाग्रस्त

Featured Latest मध्यप्रदेश

दमोह : जिले में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है. ये गिरोह बिना किसी डर के रसूखदार परिवारों के आयोजनों में घुसकर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर देता है. हाल ही में इस गिरोह ने एक सगाई समारोह में लाखों के जेवरात से भरा सूटकेस पर हाथ साफ किया और फरार हो गए.  चोर जिस कार से बैग लेकर भागे थे उस कार का एक्सीडेंट हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जानें पूरा मामला

मामला सोमवार रात करीब 8:30 बजे दमोह देहात थाना क्षेत्र के जबलपुरनाके स्थित राधिका पैलेस का है. यहां अभाना के निवासी जैन परिवार के लड़के आकाश सेठ की सगाई चल रही थी. इसी दौरान शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए सोने-चांदी के जेवरात से भरे लाल रंग के सूटकेस पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि इस सूटकेस में करीब 50 लाख रुपए के जेवरात थे.

दो घंटे में हुआ खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही जबलपुरनाका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. आसपास के CCTV फुटेज खंगालने पर कुछ संदिग्धों को सूटकेस ले जाते हुए देखा गया. मात्र दो घंटे के अंदर पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और जेवरात से भरा लाल रंग का सूटकेस बरामद कर लिया.

पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि चार चोरों ने सगाई समारोह में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद तीन चोर कार से और एक अन्य पैदल फरार हुआ. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बांदकपुर रोड पर पिपरिया गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

इस हादसे में कार चालक को गंभीर चोट आईं और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार में सवार दो अन्य आरोपी मामूली रूप से घायल थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की.

सीसीटीवी से मिले अहम सुराग

राधिका पैलेस में लगे सीसीटीवी की जांच के दौरान चोरों को सूटकेस ले जाते हुए देखा गया. इसके बाद देहात पुलिस, कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चारों चोरों की पहचान की. ये सभी राहतगढ़ के रहने वाले हैं और चोरी को अपना पेशा बना चुके हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *