यह कांग्रेस का अधिवेशन नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों एवं घोटालेबाजों का अधिवेशन है : संजय श्रीवास्तव

Featured Latest खरा-खोटी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भ्रष्ट, फरार, जेल में बंद एवं बेल में है ऐसे नेताओं को बुलाया गया है : संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को भ्रष्टाचारियों का अधिवेशन बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन लोगों की अपेक्षित श्रेणी बनाई है उसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भ्रष्ट,जेल में बंद एवं बेल में है ऐसे नेताओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में रामगोपाल अग्रवाल जो कई वर्षों से फरार है उनको भी बुलाया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के जो नेता जेल में है पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा वो भी आमंत्रित किए गए है। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ,पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिसे नोटिस देकर पार्टी से निकाले जाने की चेतावनी दी ऐसे कुलदीप जुनेजा को भी बुलाया गया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जा रहे हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हुए है वो सभी बैठ कर क्या चर्चा करेंगे किसको कितना बटा? कांग्रेस ने जिस तरह से अपने अधिवेश में फरार लोगों को, जेल में बंद लोगों को, बड़े-बड़े भ्रष्टाचार करने वाले एवं घोटाले करने वाले लोगों को अपने अधिवेशन में बुलाया है। ऐसा लगता है कि यह कांग्रेस का अधिवेशन नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों एवं घोटालेबाजों का अधिवेशन है। जिसमें यह तय किया जाएगा कि किसने घोटाला किया, किसने कितना कमाया और किसने कितना भ्रष्टाचार में कितना पैसा कमाया और कितना बचाया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर शहर में हुए कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचीं तो उनके स्वागत में छत्तीसगढ़ के पैसे का दुरूपयोग करते हुए दो किलोमीटर तक सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी। इसके लिए 6 हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का उपयोग किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी अपना अधिवेशन में भ्रष्टाचार, जेल में बंद एवं बड़े-बड़े घोटाला करने वालों को ही बुलाती है। कांग्रेस पार्टी के कई नेता अपने भ्रष्ट नेताओं को ही अपना गुरू मानते है और उनको खुश करने के लिए बड़े- बड़े भ्रष्टाचार भी उन्हें खुश करने एवं उनकी झोली भरने के लिए करते है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *