सिमगा। छत्तीसगढ़ के सिमगा में पुलिस ने लूटपाट करने वाले कांग्रेस नेता योगेश पाटकर उर्फ़ लल्लू सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिमगा पुलिस थाने में एक प्रार्थी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की बेमेतरा बाई पास के ओवरब्रिज के पास 4 आरोपियों ने उससे मारपीट कर 0 हजार रूपये नकद, मोबाइल व बाइक लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुचना मिली की चारों आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद सिमगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी योगेश पाटकर कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।