रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में डकैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात 8 बजे की है, जब आठ युवकों के गिरोह ने गोविंद सारंग परिसर के पास स्थित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनराज चौधरी ऊर्फ हनी पिता धर्मेन्द्र चौधरी (उम्र 18 वर्ष), निवासी टाटीबंध रायपुर, गुरविंदर सिंह पिता जसविन्दर सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी रिंग रोड नंबर 1, थाना कबीर नगर, नवजोत सिंह भामरा पिता भिखम सिंह भामरा (उम्र 20 वर्ष), निवासी मकान नंबर E-212, आरडीए कॉलोनी, थाना कबीर नगर, रायपुर के नाम शामिल है|
प्रार्थी सन्नी मनवानी (उम्र 36 वर्ष), निवासी न्यू राजेन्द्र नगर, ने 27 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे आठ अज्ञात युवक स्पा सेंटर में घुस आए और वहां मौजूद कर्मचारियों को अश्लील गालियां देते हुए बंधक बना लिया। आरोपियों ने स्पा संचालक सन्नी मनवानी और उसके मैनेजर धनेश मिरी के साथ मारपीट की और गल्ले से 20 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद दो आरोपी सन्नी मनवानी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर एटीएम ले गए, जहां उससे 50 हजार रुपए नगद निकाले, फिर पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके 50 हजार रुपए और निकाल लिए। इस तरह कुल 1.20 लाख रुपए की डकैती की गई। जाते समय आरोपी स्पा सेंटर का DVR (CCTV रिकॉर्डर) भी साथ ले गए ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
प्रकरण दर्ज होने के बाद न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को चिन्हित किया। इसके बाद धनराज चौधरी ऊर्फ हनी, गुरविंदर सिंह और नवजोत सिंह भामरा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गई नगदी राशि जब्त कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 252/2025, धारा 296, 351(2), 115(2), 127(2), 310(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बाकी पांच आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि इस डकैती में शामिल अन्य पांच फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस ने कहा कि पूरे गिरोह के नेटवर्क और पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि रायपुर में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, ताकि अपराधियों में कानून का भय कायम रहे।
