अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 1 स्कूली सहित 2 बुजुर्गो ने गंवाई अपनी जान 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

 दुर्ग। दुर्ग में मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली बच्ची, एक बुजुर्ग और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुए इन हादसों ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है, वहीं पुलिस ने तीनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पहली घटना धमधा-खैरागढ़ मार्ग की है, जहां 10 वर्षीय छाया साहू की तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से मौत हो गई।

बताया गया कि धरमपुरा निवासी छाया रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी खोरपा निवासी बाइक सवार माधव यादव ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची झाड़ियों में जा गिरी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना भिलाई के सुपेला संडे मार्केट की है, जहां रात करीब 10 बजे साइकिल सवार एक बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को लाल बहादुर शासकीय अस्पताल के मरचुरी में रखवाया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।

वहीं तीसरी घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सिरसा गेट के पास हुई, जहां पदुम नगर निवासी 64 वर्षीय के. लक्ष्मण राव की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *