टॉपर छात्राओं को मिली स्कूटी : विधायक ने पूरा किया वादा, कहा “अगली बार हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण कराया जाएगा”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में शिक्षक सम्मान समारोह में दो टॉपर छात्राओं को स्कूटी दिया गया। विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर को स्कूटी देने का वादा किया था। इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने छात्रों और शिक्षकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा साथ ही हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण कराया जाएगा।

दरअसल भरतपुर सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने शिक्षक दिवस के मौके पर शासकीय नवीन महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह में दो टॉपर छात्रा अंकिता रजक और सिफा बी को स्कूटी देकर अपना वादा पूरा किया। इस दौरान विधायक ने छात्रों और शिक्षकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप मिलेगा साथ ही हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा टॉपर स्कूल के प्राचार्य को 11 हजार रुपए पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

दो छात्राओं को मिली स्कूटी 

मई में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें दो छात्राओं ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में टॉप किया। 12वीं में विज्ञान संकाय से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अंकिता रजक ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिफा बी ने 96.50 अंक के साथ भरतपुर सोनहत विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

विधायक ने किया था वादा 

विधायक रेणुका सिंह ने पिछले साल सेवानिवृत्त हुए शिक्षको और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित किया। इसके साथ ही वादे के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी गई। विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं के शुरुआत के दौरान यह घोषणा की थी कि, टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी या बाइक दी जाएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *